उज्जैन में क्रिकेटर, सुरेश रैना, प्रज्ञान ओझा ,मनप्रीत सिंह ने महाकाल के किए दर्शन; रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज खेलने आए हैं इंदौर

author-image
Nasir Belim Rangrez
एडिट
New Update
उज्जैन में क्रिकेटर, सुरेश रैना, प्रज्ञान ओझा ,मनप्रीत सिंह ने महाकाल के किए दर्शन; रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज खेलने आए हैं इंदौर

UJJAIN. भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना, प्रज्ञान ओझा मनप्रीत सिंह गोनी उज्जैन पहुंचे और बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचकर बाबा का पूजन अभिषेक किया।  इस दौरान उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने तीनों खिलाड़ियों का स्वागत किया।





— TheSootr (@TheSootr) September 18, 2022



 



रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज खेलने आए हैं इंदौर



रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के चलते कई टीम इंदौर के होल्कर स्टेडियम में आमने-सामने मैच खेल रही हैं। इसी के चलते टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी भी मैच खेलने इंदौर पहुंचे हैं। कल यानी 19 सितंबर को टीम इंडिया के खिलाड़ियों का मैच होना है। इसके पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी सुरेश रैना, मनप्रीत सिंह गोनी, प्रज्ञान ओझा उज्जैन पहुंचे और बाबा महाकाल के दरबार में माथा टेककर आशीर्वाद लिया। इस दौरान गर्भ गृह में पहुंचकर उन्होंने बाबा महाकाल का पूजन अभिषेक भी किया। 



सांसद ने खिलाड़ियों का किया स्वागत



खिलाड़ियों के मंदिर पहुंचने के पहले उज्जैन-आलोट संसदीय सीट से सांसद अनिल फिरोजिया ने इंदौर के महामृत्युंजय द्वार के पास तीनों खिलाड़ियों का स्वागत सम्मान किया। सांसद अनिल फिरोजिया ने बताया कि महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से उनकी मुलाकात हुई थी। वे जल्द ही महाकाल के दर पर पहुंचेंगे और बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे।




 


खिलाड़ियों ने बाबा महाकाल का किया अभिषेक मनप्रीत सिंह गोनी ने किए महाकाल के दर्शन प्रज्ञान ओझा सुरेश रैना उज्जैन में बाबा महाकाल मंदिर पहुंचे क्रिकेटर former cricketer of India at the rate of Baba Mahakal Manpreet Singh Goni visited Mahakal Pragyan Ojha Suresh Raina Cricketers reached Baba Mahakal temple in Ujjain